A day before Delhi votes in Phase 6 of the Lok Sabha elections, the son of an AAP candidate made a sensational claim that his father paid Rs 6 crore to Arvind Kejriwal.The 'cash for ticket' claim against the party was made by the son of AAP West Delhi candidate Balbir Singh Jakhar.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। लेकिन इससे पहले शनिवार को पश्चिमी दिल्ली से आप उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. उदय जाखड़ ने दावा किया है कि उनके पिता बलबीर जाखड़ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लोकसभा टिकट के लिए 6 करोड़ रु दिए. देखें वीडियो
#ArvindKejriwal #BalvirJakhar